Soap Advertisement in Hindi – सोप हिंदी विज्ञापन: हैलो स्टूडेंटस! आज की इस पोस्ट का हमारा विषय रहेगा Soap Advertisement in Hindi यानी की सोप विज्ञापन (Soap Vigyapan) हिंदी में कैसे लिखा जाता है। आज की इस पोस्ट में आप हर कंपनी की सोप एडवरटाइजमेंट (Soap Advertisement) के बारे में जानेंगे कि कैसे किसी सोप विज्ञापन (Soap Vigyapan) को लिखा जाता है ।
आज की इस पोस्ट में आपको न केवल एक सोप कंपनी के विज्ञापन (Advertisement) के बारे में बताया जाएगा बल्कि आपके एग्जाम में सोप विज्ञापन (Soap Vigyapan) को लेकर पूछे जाने महत्वपूर्ण सोप विज्ञापनों को उदहारण सहित बताया जाएगा ।
Contents
Soap Advertisement: सोप का विज्ञापन (हिंदी में)
इसलिए अगर आप सीखना चाहते है कि – हिंदी में सोप विज्ञापन (Soap Advertisement) कैसे लिखा जाता है तो इस इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि सोप विज्ञापन हिंदी (Soap Vigyapan Hindi) से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में जरूर मिल जाएगा। तो बिना किसी देरी के चलिए जान लेते हैं कि हिंदी सोप विज्ञापन (Soap Vigyapan) कैसे लिखा जाता है।
इसे भी पढ़ें –
सोप विज्ञापन लिखने से पहले कुछ जरुरी पहलु – Important tips before writing soap advertisement
टिप्स -1
सोप विज्ञापन (Soap advertisement) लिखते समय भी आपको उन्हीं सब बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जो आप किसी अन्य विज्ञापन को लिखते समय रखते है। क्योंकी विज्ञापन को लिखने के कुछ खास पहलू होते है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए हमें विज्ञापन लिखना होता है। विज्ञापन लिखते समय अगर हम इनमें से किसी एक को भी छोड़ देते है तो एग्जाम में हमारे अंको में कटौती कर दी जाती है। इसलिए हमेशा विज्ञापन (Advertisement) के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, एक आकर्षक और बढ़िया विज्ञापन लिखें। ऐसा करने से आपको एग्जाम में अच्छे अंक मिलते है।
टिप्स -2
विज्ञापन (Advertisement ) लिखते समय सबसे पहले अपने प्रशन को अच्छे से समझे की एग्जाम में क्या पूछा गया है। ऐसा करने से आपके लिए उत्तर का लिखना आसान हो जाएगा और आप अधिक जल्दी सही और सटीक जवाब दे पाएंगे।
टिप्स -3
तो आपको सबसे पहले अपने में कोई भी सोप (Soap ) का नाम सोचना है और उस सोप नाम के साथ विज्ञापन (Advertisement) लिखना शुरू करना है। अगर आपको सोप का नाम दीया जाता है तो उस समय आप दिए गए सोप नाम को प्रयोग करते हुए विज्ञापन लिखेंगें। उसके बाद सोप की उपयोगिता के आधार पर कोई अच्छी सी पंक्ति के साथ विज्ञापन की शुरआत करें। शॉप की उपयोगिता से हमारा तात्पर्य है – प्रशन को समझते हुए देखे की विज्ञापन बाथिंग सोप (Bathing Soap) से जुड़ा है या फिर वाशिंग सोप (Washing Soap) से।
आपका ऐसा समझना बहुत अनिवार्य है। अगर पूछा गया है कि बाथिंग सोप पे विज्ञापन लिखो, तो उस समय आपको केवल बाथिंग सोप को लेकर ही विज्ञापन लिखना होगा। इसलिए हम हमेशा बार-बार यही कहते हैं कि हमेशा प्रशन को अच्छे से समझे और उसके बाद ही सही और स्टिक जवाब लिखें।
Slogan for Soap Advertisement
- अब ठण्डा ठण्डा कूल कूल
- अब होगी कीटाणुओं से 100 फीसदी सुरक्षा
- सफाई के साथ खुसबू भी
- एक नहाना हुआ, एक बहाना।
- प्यार के साथ सुरक्षा भी।
- अब मिल्क का पोषण सोप में
- आज नहाये क्या?
- पसीने की बदबू से छुटकारा।
- आपका विश्वास बनाये रखे।
- रखे आपके तन और मन को हमेशा शांत।
- घर लाएं, विश्वास का एक ही नाम – एब्स सोप।
- सामान्य साबुन अब सेंसिटव स्कीन के लिए।
- इसके जैसा कोई नहीं।
- अब खुसबू से महकेगा आपका बदन।
- अब किसी इत्र की जरुरत नहीं।
- 24 घंटो तक करे ताज़ा अनुभव।
- अब रूखी त्वचा को कहें गुड बाय।
- हर रोज़ इस्तेमाल करें और खुद फर्क देखें।
- खुशबू ऐसी जो दीवाना बना दे।
- अब चेहरे पे भी लगायें।
- लड़कियों का पसंदीदा साबुन।
- महक ऐसी, जो दूर तक फैले।
- फर्क महसूस करें कुछ दिनों में।
- क्रीम का निखार अब साबुन में।
- हर कोई ढूंढे मिलने का बहाना।
- हर सुबह खुशबू से भरी।
- त्वचा बने मखन जैसी।
- अपनों का भरसो अपने साबुन के साथ।
- आम साबुन के मुकाबले चले अधिक।
- मैंने पाया फर्क, अब आपकी है बारी।
- हमने जीता लाखों का भरसो, अब आपकी बारी।
- कोमल और मुलायम त्वचा का रखे ख़ास ख्याल।
- रखे आपकी खूबसूरती को हमेशा बरकार।
- मेरा भरोसा – एब्स सोप में।
- आयुर्वेद के गुण अब साबुन में।
- गर्मियों में पाएं, ठंडक का एहसास।
- कुछ पलों को और ख़ास बनाएं।
- अब ख़ूबसूरती से जीतो दुनियाँ।
- महकते फूलों की खुशबू का एहसास।
- अब पायें सम्पूर्ण निखार।
- महिलाओं की पहली पसंद – एब्स सोप।
- अब चहेरा दमके, चाँद जैसा।
- निखार का दूसरा नाम – एब्स सोप।
Exam Questions on Soap Advertisement – परीक्षा में अधिकतर पूछे जाने सोप विज्ञापन से जुड़े प्रश्न।
एग्जाम में मुख्य रूप से पूछे जाने वाले सवालों की सूचि नीचे दी गयी है जिनका हल सहित विवरण भी आपको नीचे दिया गया है। सोप विज्ञापन से जुड़े इन्ही सवालों को अधिकतर परीक्षा में पूछा जाता है। अगर आपको आपके एग्जाम में निम्न तरह का सवाल पूछा जाता है तो जवाब देने के विवरण को नीचे देखें।
प्रश्न – नहाने की साबुन की विशेषता बताते हुए आकर्षक विज्ञापन लिखें।
या
Question- Write an advertisement of soap in Hindi
उत्तर / सवाल का हल –
जैसा कि हम यहां एक विज्ञापन लिख रहें है जो कि एक हर्बल शॉप का विज्ञापन (Herbal Soap Advertisement) है। विज्ञापन के शुरुआत में कुछ ऐसी पंक्तियों का इस्तेमाल करें जो विज्ञापन को और अधिक आकर्षक बना सकें। उसके बाद सोप के ब्रैंड नेम (Brand Name) को थोड़ा अतरिक्त रूप से दिखाएं इतना अधिक बड़ा भी न करें की देखने वाले को अजीब लगे। साबुन के प्रतीकात्मक चित्र बनाएं जिस से विज्ञापन अधिक आकर्षक लगता है।

प्रश्न – एलोवेरा साबुन की विशेषता बताते हुए आकर्षक विज्ञापन लिखें।
या
Question- Write an advertisement of aloevera soap in Hindi
उत्तर / सवाल का हल –
यहाँ इस सवाल के जवाब को लिखते समय हम ये जरूर याद रखेंगे की यहां आपको केवल एलोवेरा साबुन (Aloevera Soap) के बारे में लिखना है न की अपनी तरफ से किसी भी ब्रांड की साबुन के बारे में आप लिखेंगे। अधिक जानकारी पर विज्ञापन के लिए आप नीचे दिए गए एलोवेरा सोप के विज्ञापन (Aloevera Soap Advertisement) को देख सकते है।

प्रश्न – डिटॉल सोप की विशेषता बताते हुए आकर्षक विज्ञापन लिखें।
या
Question- Write an advertisement of Dettol Soap in Hindi
उत्तर / सवाल का हल –
जैसा की सवाल में हमें कहा गया है डेटोल सोप (Dettol Soap) के बारे में विज्ञापन (Vigyapan) लिखें तो ऐसे में आपको डेटॉल ब्रैंड नेम (Brand Name) का इस्तेमाल करना होगा जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।

प्रश्न – लक्स सोप की विशेषता बताते हुए आकर्षक विज्ञापन लिखें।
या
Question- Write an advertisement of Lux Soap in Hindi
उत्तर / सवाल का हल –
अन्य विज्ञापन (Advertisement) की तरह विज्ञापन लिखने के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आप इस विज्ञापन को लिखेंगे। जैसा की चित्र में दिखाया गया है साबुन के ब्रांड नाम के जगह हम लक्स ब्रैंड (Lux Brand) का इस्तेमाल करेंगे और सभी जरुरी जानकारी अपने विज्ञापन में लिखेंगे। जैसे की मूल्य, पता और स्लोगन इतियादी।

Some other important question related to soap advertisement – सोप विज्ञापन से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न –
नीचे कुछ प्रश्न दिए गए है जो कभी कभार परीक्षा में पूछ लिए जाते है। नीचे दिये गए सवालों का जवाब भी आप आसानी से दे सकते है बस ब्रैंड नाम को ध्यान में रखते हुए आप नीचे दिए गए सभी ब्रांड सोप पर भी विज्ञापन आसानी से लिख पायेंगे।
- Bathing Soap Advertisement in Hindi
- Cinthol Soap Advertisement in Hindi
- Ayurvedic Soap Advertisement in Hindi
- Rin Soap Advertisement in Hindi
- Vigyapan Lekhan on Dove Soap in Hindi
निष्कर्ष –
आज की पोस्ट के अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे की – उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी सोप विज्ञापन (Soap Advertisement) से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर परीक्षा में इनसे अलग कोई अलग ब्रैंड की सोप विज्ञापन (Soap Advertisement) से जुड़ा सवाल पूछा जाता है तो आप घबराएं नहीं और ब्रैंड नाम (Brand Name) को बदलते हुए अपना विज्ञापन लेखन (Vigyapan Lekhan) का कार्य पूरा करें। विज्ञापन लिखते समय हमेशा पूर्ण शब्दो का ही इस्तेमाल करें और प्रतीकात्मक चित्रों का प्रयोग भी आवशयक करें।
दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी, अपने विचार हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जररु बतायें ताकि हम अपनी सेवाओं को और अधिक बेहतर बना सके। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी तरह की जरुरी जानकारी पाने के लिए लगातार हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें। धन्यवाद।