ATM card request letter format in Hindi and English

atm card request letter format

Brief summary about this post – ATM card request letter format

इस पोस्ट से आप atm card request letter format की सहायता से अपने किसी भी बैंक से अपना खाते का ATM Card issue करवा सकते है।

अगर आपके पास पहले से कोई बैंक अकाउंट है लेकिन उस बैंक अकाउंट का ATM कार्ड आपके पास नहीं है, और आप चाहते है की उस खाते का आपको ATM Card मिले तो आपको इस पोस्ट में दिए गए atm card request letter format को fill करना होगा।

आप नीचे दिए गए atm card request letter format को किसी भी भाषा अपने बैंक में जमा करवा सकते है और अपने खाते के ATM Card के लिए बैंक को रिक्वेस्ट डाल सकते है। ATM card request letter हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में नीचे दिया गया है।

ATM Card क्यों जरुरी होता है –

आज का समय डिजिटल का है, आपने देखा ही होगा की आजकल हर तरफ डिजिटल होने का बोल-बाला है, और ये सही भी माना जाता है। नोटबंदी के बाद तो डिजिटल पेमेंट का चलन काफी तेज़ी से बढ़ा है, ऐसे में हर कोई डिजिटली पेमेंट करने आगे आया है फिर चाहे वो एक स्टूडेंट हो या फिर एक व्यापारी।

इसका मुख्य कारण यही है की डिजिटली पैमेंट करना काफी आसान और सुविधाजनक है।

Benifits of ATM Card- ATM Card के फायदे

अगर आपके पास आपके बैंक अकाउंट का ATM है तो आप 24x 7 कभी भी, कही भी पेमेंट कर सकते है। अगर ATM कार्ड के फायदों की बात करें तो, उनकी एक लम्बी लिस्ट होगी क्योकि ATM Card एक जगह काम न आकर हर जगह काम आता है और आसानी से प्रयोग किया जा सकता है

वही अगर आपके पास अपने अकाउंट का ATM कार्ड नहीं है तो आपको अपने अकाउंट से लेन -देन के लिए बार बार बैंक जाना होगा, जो की हमारे लिए सुविधाजनक नहीं होता।

इसलिए अगर आपके पास आपके अकाउंट का ATM Card नहीं है तो नीचे दिए गए atm card request letter format के अनुसार एक एप्लीकेशन लिखें और अपने ब्रांच में इसे जमा करवा दें ताकि आप भी ATM Card से जुडी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Safety Instruction for ATM Users – एटीएम कार्ड प्रयोग करने वालों के लिए सावधानी निर्देश

अगर आप पहले से ही ATM Card use कर रहें है या फिर जब आप ATM Card use करें तो हमेशा कुछ सावधानी बरतें। अपने ATM Card के पिन को हमेशा गोपनीय रखें, इसे कभी किसी को न बताएं। मोबाइल फ़ोन पर आयी किसी भी फ़ोन कॉल को अपने ATM Card की जानकारी कभी न दें।


ATM card request letter format in Hindi

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )

विषय – ATM Card लेने हेतू।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अभी तक किसी भी प्रकार की ATM Card सुविधा का लाभ नहीं लिया है लेकिन कारणवंश मुझे अभी ATM Card की आवश्यकता है

इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है की आप आप मुझे ATM कार्ड जारी करें ताकि मैं अपनी बैंकिंग सेवाओं को निरन्तर जारी रख सकूँ।

कृप्या आप जल्दी से जल्दी ATM Card जारी करने की कृपा करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय,

नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल no )

दिनांक : ( )

Sign ( अपने Sign करेँ -ठीक वैसे ही जैसे आपने अपने बैंक खाते में किये है )


ATM card request letter format in English

To,
The Branch Manager,
Branch Name & Address

Subject : Issuing new ATM Card.

Dear Sir,
Myself (Your name here) and I am an account holder in your branch. Sir, I have no ATM card for my same account but now I want to issue ATM Card service for my account. So that I can continue my banking services continuously.

So, you are requested to kindly issue an ATM Card for my account as soon as possible. I am very thankful to you for this great kind.

Yours Faithfully,
Name – (Your Name Here)
A/c. No. (Your Account Number Here)
Mob No- (Your mobile number goes here)

Date ( Current Date)
Sign (Make your signature same as your account)


Application for Lost ATM Card in Hindi and English

अगर आप पहले से ही ATM Card यूजर है और अगर आपका ATM कार्ड गुम हो गया है तो इस आप इसी फॉर्मेट को application for lost atm card Hindi or Egnlish में भी आसानी से बदल सकते है , बस आपको new atm card issue के स्थान पर atm lost की लाइन का प्रयोग करना होगा।

आप नीचे दी गयी लाइन को एप्लीकेशन में प्रयोग कर अपने लिए Application for lost ATM Card तैयार कर सकते है -आपको अपना गुम हुआ atm card ब्लॉक करवाना होगा वो भी एप्लीकेशन लिखने से पहले –

हिंदी वाक्यांश –

“सर, मेरा पुराण ATM Card गुम हो गया है और मैंने उसे ब्लॉक भी करवा दिया है, इसलिए अब मुझे नया atm कार्ड देने की कृपा करें ”

English Sentence for Application for lost ATM Card –

“Sir, my old ATM Card lost somewhere, I blocked that ATM Card but now i want to issue a new ATM Card for my account. So you are requested to kindly issue new ATM card to me for my account.


Request letter for Damaged ATM Card in Hindi

अगर किसी वजह से आपका ATM Card ख़राब (Damaged) हो जाता है तो उस स्थिति में आपको एक एप्लीकेशन बैंक को लिखनी होगी वो एप्लीकेशन होगी – Request letter for Damaged ATM Card, उसके लिए आपको आपका पुराना damaged ATM card बैंक में इस एप्लीकेशन के साथ जमा करवाना होगा।

Request letter for Damaged ATM Card की wording नीचे हिंदी और इंग्लिश में दी गयी है, जिसकी मदद से आप Damaged ATM Card request application लिख पाएंगे –

“सर मेरा पुराना ATM Card अधिक पुराना होने की वजह से अच्छे से काम नहीं कर रहा है , इसलिए मैं अपने पुराने ATM Card को जमा करवाना चाहता हूँ और आपसे नए ATM कार्ड के लिए आवेदन करता हूँ ”

Request letter for Damaged ATM Card in English

“Sir, i am using ATM card since many years ago, but now my ATM Card is becoming too old and it’s not working properly, so you are requested to issue me a new ATM card for my use and I am submitting my old to branch. So you are requested to kindly issue me new atm card as soon as possible.

Read More: SBI Account transfer application form

उम्मीद करते है, आप ATM Card request letter, application for lost ATM card, request letter for damaged ATM card से जुडी हर जानकारी से संतुष्ट होंगे। जानकारी से जुड़े कोई भी सवाल को आप आसानी से कमेंट बॉक्स में बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद !