वैसे तो 12 जनवरी के साथ बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएँ जुडी है, मगर भारत 12 January को स्वामी विवेकानंद जयन्ती व राष्ट्र ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाता है।
12 Januray को हुआ था स्वामी विवेकानंद का जन्म
अमेरिका के शिकागो में हुई धर्म सभा में अपने धाराप्रवाह भाषण के कारण अंतरराष्ट्रीय सुखयों में आए भारतीय संन्यासी स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था ।
स्वामी विवेकानंद अपने में ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण काफी लोकप्रिय हुए विशेषकर के युवाओं के बीच में । इसी कारण उनके जन्म को पूरा राष्ट्र ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाता है ।
उन्होंने मानवता की सेवा एवं परोपकार के लिए 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की । इस मिशन का नाम विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा था । देश और दुनिया के इतिहास में 12 जनवरी को घटित अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है।
- 1931 पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर अहमद फराज का जन्म हुआ ।
- 1934 भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी सूर्यसेन को 12 जनवरी 1934 को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया
- 1976 जासूसी उपन्यासों की मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी का निधन हो गया ।
- 1991 अमेरिकी संसद ने इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूर दी ।
- 2008 कोलकाता के बाजार में लगी आग से सैकड़ों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई ।
- ब्रिटेन ने पश्चिम बंगाल के बंदेल प्रांत को 1757 में पुर्तग़ाल से अपने कब्जे में लिया।
- पेरिस स्थित एफिल टॉवर से 1908 में पहली बार लंबी दूरी का वायरलेस संदेश भेजा गया।
- लंदन में रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी का 1866 में गठन हुआ।
- वर्ष 2007 में हिन्दी फ़िल्म ‘रंग दे बसन्ती’ बाफ़्टा के लिए नामांकित।
- भारत और चीन ने हाइड्रोकार्बन पर एक महत्त्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
- दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज, आरएमएस क्वीन मैरी 2 ने अपनी पहली यात्रा की शुरूआत की।
- भारतीय मूल की महिला लिंडा बाबूलाल त्रिनिदाद की संसद अध्यक्ष बनीं।
- हैती में आए 2010 के भूकंप में 2,00,000 से ज्यादा लोग मारे गए। इसमें शहर का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया
- वर्ष 2018 में इसरो ने लॉन्च किया 100वाँ उपग्रह, एक साथ भेजे 31 सैटेलाइट्स।
- महात्मा गांधी ने 1948 में अपना अंतिम भाषण दिया और सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनशन में बैठने का फैसला किया।
- 1991 में अमरीकी संसद ने कुवैत में इराक के खिलाफ सैनिक कार्रवाई की मंजूरी दी।
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जयन्त कुमार ने 2009 में दुनिया का सबसे पुराना उल्का पिंड क्रेटर खोजा।