अगर आपका पैन कार्ड ऐसा है तो, 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना देना होगा 10,000 रुपये जुर्माना

pan card

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी | Why Pan card linking with aadhar card important

अगर आपके पास भी पैन कार्ड है तो इस खबर को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योकि सरकार के निर्देशनुसार पैन कार्ड धारकों को 31 मार्च 2022 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड नंबर से जोड़ने की सलाह दी जाती है। आपका पैन कार्ड डीएक्टीवेट किया जा सकता है, अगर आप इस दिनाँक से पहले अपने पैन को आधार के साथ लिंक नहीं करेंगे तो। इसके आलावा आपको पैन को आधार से जोड़ने के लिए 1,000 रुपये भी का भी भुगतान करना होगा।

इसके अलावा अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगें तो आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बैंक खाता खोलने आदि के लिए मान्य नहीं होंगें, जहां पैन कार्ड नंबर जरूरी होता है।

इन पैन कार्ड धारकों को देना होगा 10,000 रुपये

यदि कोई पैन कार्ड धारक अपना पैन कार्ड प्रस्तुत करता है, जो अब वैलिड नहीं है, तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत, सरकार निर्देश उस व्यक्ति को निर्देश जारी कर सकती है कि ऐसे व्यक्ति जुर्माने के रूप में 10,000 रुपये की राशि देनी पड़ सकती है।

How to Link Pan Card with Aadhar Card Online

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर व आधार नंबर की जानकारी भरें।
  • अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल दिया गया है तो ऐसा होने पर बॉक्स में टिक करें.
  • अब स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड भरें।
  • अब Link Aadhaar के बटन को दबाएँ।
  • आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

SMS से ऐसे करा सकते हैं लिंक

स्टेप 1 : आपको अपने फोन के मैसेज में जाकर UIDPAN टाइप करना होगा.

स्टेप 2 : इसके बाद 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर टाइप करें, फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर टाइप करें।

स्टेप 3 : अब स्टेप 1 में बताया गया मैसेज 56161 या फिर 567678 पर भेज दें.

How to Activate a Deactivate Pan Card | बंद पैन कार्ड को कैसे करें चालू

Deactivate Pan card को दोबारा से एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने पंजिकृत मोबाइल नंबर से 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखने के बाद स्पेस देकर 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखना होगा और 567678 या 56161 पर इस मैसेज को भेजना होगा।