Brief summary about post -SBI Account transfer application format:
अगर आप SBI Bank खाताधारक है और किसी वजह से अपने bank account को sbi bank की अन्य किसी ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहते है, तो उस condition में आपको SBI Account transfer application format की जरुरत पड़ेगी, अगर आपको नहीं पता की Account transfer application कैसे लिखते
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी की मदद से आप अपने SBI Account को आसानी से किसी भी अन्य SBI Branch में ट्रांसफर कर सकते है। इस पोस्ट में आपको SBI Account transfer application format दिया गया है आपको ऐसी ही एप्लीकेशन अपनी ब्रांच में देनी होगी जिस से आपकी account transfer की प्रोसेस पूरी होगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस एप्लीकेशन को हिंदी या इंग्लिश किसी भी लैंग्वेज में लिख सकते है
SBI Bank
जैसा की आप सभी जानते ही है की SBI Bank भारत के सभी मुख्य बैंकों में से एक है। सर्वाधिक बैंक शाखाओ के साथ SBI Bank को विस्तृत बैंक के रूप में जाना जाता है। आज हर छोटे और बड़े शहर में आपको SBI Bank की ब्रांच और ATM आसानी से देखने को मिल जाएगा। बैंकिंग के सेक्टर में SBIBank हमेशा ही भरोसेमंद और अग्रसर रहा है।
SBI Account transfer application format in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – खाता (अकाउंट न० ) ट्रांसफर (current बैंक का पता ) कराने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं हाल ही में (पुराना पता ) से (नया पता ) में आ चूका हूँ। इसीलिये मुझे अपना खाता ( current ब्रांच का पता )में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ ताकि मैं अपनी बैंकिंग सेवाओं को निरन्तर जारी रख सकूँ।
कृप्या आप मेरे खाता को जल्द से जल्द उपरोक्त SBI ब्रांच में ट्रांसफर करवा दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
भवदीय,
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
cif no . – (आपके पासबुक में होगी cif no . )
मो – (मोबाइल no )
दिनांक : ( )
Sign ( अपने Sign करेँ -ठीक वैसे ही जैसे आपने अपने बैंक खाते में किये है )
SBI Account transfer application format in English
To,
The Branch Manager,
Branch Name & Address
Subject : Account (A/c Number) Transfer to other SBI Branch.
Dear Sir,
Myself (Your name here) and I am an account holder in your branch. Recently I shifted to my old address (Old Address) to my new address (New address). So I want to transfer my SBI Account to (Current Branch Name). So that I can continue my banking services continuously.
So, you are requested to kindly transfer my account to the above-mentioned branch as soon as possible. I am very thankful to you for this great kind.
Yours Faithfully,
Name – (Your Name Here)
A/c. No. (Your Account Number Here)
Cif No. (Put your cif number here)
Mob No- (Your mobile number goes here)
Date ( Current Date)
Sign (Make your signature same as your account)
नोट –
एप्लीकेशन पर अपने sign ठीक वैसे ही करें, जैसे आपने अपने खाते में किये है।
इस एप्लीकेशन को आप किसी other bank account transfer application में भी प्रयोग कर सकते है, बस आपको उस बैंक का नाम और एड्रेस बदल देना है।
Account Transfer की समय बैंक वाले आपसे आपकी कोई ID Proof भी मांग सकते है, इसलिए इस एप्लीकेशन को बैंक में सबमिट करते समय, अपना कोई भी वैलिड ID Proof आप बैंक में साथ लेकर जायें।
SBI Account transfer application format काफी आसान है, आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार edit कर सकते है। उम्मीद करते है, हमारी इस छोटी से कोशिश से आपको जरूर फायदा होगा और आप अपना bank account आसानी से ट्रांसफर करवा पाएंगे।
और पढ़ें – ATM Card रिक्वेस्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट (हिंदी और इंग्लिश )
पोस्ट से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल अथवा सुझाव आप हमे कमेंट के माध्यम से दे सकते है। धन्यवाद !