Sourav Joshi Vlogs Income : यूट्यूबर सौरव जोशी महीने में इतना कमाते हैं की बड़ी से बड़ी सरकारी नौकरी वाला नहीं कमाता

Sourav Joshi Vlogs यूट्यूब चैनल Income –

यूट्यूब( Youtube) को आज के समय में हम सभी यूज़ करते है। क्योंकि यूट्यूब पर हम फ्री में वीडियो कॉन्टेंट देख पाते है । आज के समय में यूट्यूब के पास कंटेंट की कोई कमी नहीं है फिर वो चाहे कॉमेडी हो, एजुकेशनल हो या फिर इंटरटेनमेंट से जुड़ा हो , सब फ्री में देखने को मिलता है। इसी वजह से यूट्यूब काफी ज्यादा पॉपुलर है।

आज के समय में यूट्यूब काफी लोगों के लिए कैरियर ऑप्शन भी बन चुका है क्योंकि यूट्यूब के माध्यम से लोग काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। एक यूट्यूबर क्रिएटर बहुत कम समय में यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा कमा लेता है और पैसे के साथ साथ यूट्यूब पर फेम भी मिलता है अगर आप एक अच्छे कांटेक्ट क्रिएटर है तो यूट्यूब पर जल्द ही सफल हो सकते हैं।

Youtuber Sourav Joshi Monthly Income-

सौरव जोशी जो की एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है काफी पॉपुलर व्लॉगर में गिने जाते हैं। वैसे तो इनके दो-तीन यूट्यूब चैनल हैं मगर इनका मुख्य चैनल सौरव जोशी व्लॉगस (Sourav Joshi Vlogs) काफी पॉपुलर है, इनके इस चैनल पर 21 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और हर दिन इनकी वीडियोस पर 12 -15 लाख व्यूज आते हैं।

सौरव जोशी अपने यूट्यूब चैनल Souav Joshi Vlogs पर डेली रूटीन से जुडी वीडियो को शेयर करते हैं जो लोगो को देखना काफी पसंद भी है, हम ऐसा इसलिए बोल रहें हैं क्योंकि ये हर रोज अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और डेली इनकी इन वीडियो पर लाखों की संख्यां में व्यूज होते हैं।

सौरभ जोशी ने अपना अपना यूट्यूब चैनल लॉकडाउन के दौरान किया था और देखते ही देखते उन्होंने इतने सारे सब्सक्राइबर हासिल कर लिए और काफी पॉपुलर भी हो गए, जहाँ बहुत से  यूट्यूबर को इतने सब्सक्राइबर करने में सालों लग जाती है वहीं उनके चैनल Sourav Joshi Vlogs के सब्सक्राइबर काफी तेज़ी से बढे।

sourav joshi vlogs monthly income

यूट्यूब सौरव जोशी की मंथली इनकम (Youtuber Sourav Joshi Monthy Income)-

बात करें सौरव जोशी के इनकम की, की वो एक महीने में कितना कमाते हैं – जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की उनके पास केवल एक यूट्यूब चैनल नहीं हैं बल्कि Sourav Joshi Vlogs के अलावा 2 और यूट्यूब चैनल भी है। जिनसे भी सौरव जोशी पैसा कमाते हैं। उन दोनों चैनल पर भी उनकी वीडियो को अच्छे व्यूज मिलते हैं जिस से उनकी काफी अच्छी आय होती है।

Sourav Joshi Vlogs चैनल की हर वीडियोस पर 5 से 10 मिलियन तक यूज रहते हैं और इसके अलावा 2 अन्य चैनल से सौरव जोशी केवल गूगल एडसेंस से  ही हर महीने 40 से 60 लाख में यूट्यूब से कमा लेते हैं।

और जैसा की आप सभी जानते हैं की यूट्यूब पर इनकम से गूगल एडसेंस ही नहीं बल्कि कई तरीकों से होती हैं। तो ये इनकम इनकी सिर्फ एडसेंस से होती है, इसके अलावा अन्य तरीकों जैसे स्पोंरसरशिप, एफिलिएट आदि से भी ये मंथली 20 – 30 लाख रूपये आसानी से कमा लेते होंगें।

Youtuber Sourav Joshi Daily Income-

अगर बात करें सौरव जोशी की डेली इनकम (Sourav Joshi Daily Income) की तो ये केवल गूगल एडसेंसे से हर दिन के 1 .50 लाख रूपये कमाते हैं। ये सिर्फ गूगल एडसेंसे से होने वाली इनकम है और इसके अलावा अन्य इनकम सोर्स से भी ये भी ये पैसे कमाते हैं।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सौरव जोशी की मंथली इनकम को 70 -85 लाख रूपये बताया गया है। वहीं बात करें सौरव जोशी की सालाना कमाई की तो ये सालाना तक़रीबन 10 -12 करोड़ रूपये कमा रहें है।

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि hinditipsguide.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। hinditipsguide.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।